कपड़े देख किस को रोक हैसियत पता चल गई।

कपड़े देख किस को रोक हैसियत पता चल गई।

धोती पहने था बुजुर्ग, सिक्योरिटी ने मेट्रो के लायक न बताकर चढ़ने से रोक दिया, फिर आया वीडियो और...

Bengaluru Metro में बुजुर्ग को लगेज चेकिंग के पास सिक्योरिटी वालों ने रोक दिया. इस दौरान दो लोगों ने सिक्योरिटी की इस हरकत पर ऐतराज जताया. फिर आया इसका वीडियो और मेट्रो ने क्या किया?

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हिंदी भाषी बुजुर्ग को कपड़ों की वजह से मेट्रो में चढ़ने से रोक दिया गया. मेट्रो स्टाफ का कहना था कि बुजुर्ग शख्स के कपड़े मेट्रो में चढ़ने के लिए सही नहीं हैं. जब ये सब हुआ तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRC) ने मामले से जुड़े कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी वायरल है.

$ads={1}

वीडियो में क्या दिखा रहा है?

वीडियो में एक बुजुर्ग सफेद मटमैली शर्ट और सफेद धोती पहने खड़े हैं. उनके सिर पर बोझा रखा हुआ है. इंडिया टुडे से जुड़े सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना ‘राजा जी नगर’ मेट्रो स्टेशन की है. यहां नीले रंग के कपड़े की गठरी में बुजुर्ग ने और कपड़े रखे हुए थे. बुजुर्ग शख्स ने टिकट भी खरीदा था. बावजूद इसके बुजुर्ग को लगेज चेकिंग के पास सिक्योरिटी वालों ने रोक दिया.

इस दौरान कार्तिक ऐरानी नाम के एक शख्स और कुछ अन्य लोगों ने सिक्योरिटी की इस हरकत पर ऐतराज जताया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग से किसी तरह का खतरा नहीं है. और ना ही उन्होंने मेट्रो का कोई भी नियम तोड़ा है. बातचीत के दौरान उन्होंने सिक्योरिटी सुपरवाइजर से लिखित में देने के लिए कहा कि बुजुर्ग मेट्रो में अपने कपड़े और पहनावे की वजह से अंदर नहीं जा सकते हैं. इसपर सिक्योरिटी के पास कोई जवाब नहीं था. बातचीत के बाद दोनों ने बुजुर्ग की मेट्रो में एंट्री सुनिश्चित कराई.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद BMRCL की तरफ से ट्वीट कर इस पर अपडेट दिया गया.

$ads={2}

ट्वीट में मेट्रो कॉर्पोरेशन ने बताया कि मेट्रो जनता के इस्तेमाल के लिए ट्रांसपोर्ट की एक सुविधा है. राजा जी नगर वाली घटना को लेकर जांच की गई थी. मामले में सिक्योरिटी सुपरवाइजर को टर्मिनेट कर दिया गया है. BMRC यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments

Facebook