Bihar Longest Flyover: बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा सड़क पुल, 30 किलोमीटर कम होगी दूरी

Bihar Longest Flyover: The country's largest road bridge is being built in Bihar, the distance will be reduced by 30 kilometers.,Bihar Longest Flyover: बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा सड़क पुल, 30 किलोमीटर कम होगी दूरी, bihar news,

Bihar Longest Flyover: बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा सड़क पुल, 30 किलोमीटर कम होगी दूरी 

बिहार : बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा सड़क पुल (Bihar Longest Flyover), जिसकी लंबाई 10 किलोमीटर से भी अधिक होगी। इस पुल का निर्माण काफी गति से हो रहा है, जिससे सुपौल से मधुबनी की दूरी में कमी होगी।

पुल का उद्घाटन मार्च 2024 में होने की संभावना है, जिससे यात्रा के लिए नए आसानियाँ उत्पन्न होंगी। इसके निर्माण कार्य में 171 पिलरों में से 166 पिलर तैयार हो चुके हैं, और भूपेन हजारिका सेतु को पीछे छोड़कर यह देश का सबसे लंबा पुल बनेगा।

निर्माण से सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम

इस पुल के निर्माण से सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी, जो लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस पुल के लिए 984 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है।

पुल के निर्माण के साथ ही बिहार को नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के साथ उत्तर-पूर्व के राज्यों से जोड़ने का एक नया साधन मिलेगा। इसके साथ ही भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में चार एक्सप्रेस वे भी बन रहे हैं, जो यात्रा को काफी सुरक्षित और तेज बना देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments

Facebook